मुझे सोनिया गांधी आदिवासी मानती हैं, लेकिन भूपेश बघेल नहीं: अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित हाई पावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पूर्व सीएम अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इनकार कर दिया है. इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. पूर्व सीएम अजीत जोगी ने अपनी जाति पर हो रहे विवाद को लेकर मंगलवार को एक प्रेस कॉंफ्रेंस ली. इसमें अजीत जोगी ने राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधा. अजीत जोगी ने कहा कि मुझे सरकार के आदेश की विधिवत कॉपी नहीं मिली है.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी  ने मीडिया से चर्चा में कहा- मुझे सोनिया गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी  तो आदिवासी मानते हैं, लेकिन सीएम भूपेश बघेल आदिवासी मानने को तैयार नहीं हैं. हाई पावर कमेटी का मुझे विधिवत आदेश नहीं मिला है. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. भूपेश छानबीन समिति ने फैसला दिया है कि मै आदिवासी नही हूं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कमेटी थी, जिसने उनकी बात मानी है. बीते 9 अगस्त को ही भूपेश बघेल ने ही संकेत दे दिए थे. कमेटी ने वैसी ही रिपोर्ट तैयार की है.
 

More videos

See All