prabhatkhabar

देश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना बंगाल में

देश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना बंगाल में स्थापित होगी. अगले दो वर्षों के भीतर परियोजना के चालू हो जाने की संभावना है. राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इसकी जानकारी दी. 
'Security Cover Should Not be Withdrawn Selectively': Adhir Chowdhury on Manmohan Singh's SPG Removal
उन्होंने बताया कि एक निजी संस्था की ओर से इस संबंध में राज्य सरकार के पास प्रस्ताव दिया गया है. बिजली विभाग के इंजीनियर्स उक्त निजी संस्था के साथ बातचीत शुरू कर चुके हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने इसे पेश किया जायेगा. 
श्री चट्टोपाध्याय ने बताया कि राज्य में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की काफी जरूरत होती है. कोयले की मात्रा को घटाने की कोशिशों में राज्य सरकार जुटी है. निजी संस्था की ओर से 800 मेगावाट की क्षमता वाला सौर बिजली उत्पादन प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है. 

More videos

See All