हिमाचल के पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उम्मीद बढ़ी

हिमाचल के पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मंडी के नागचला को अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे की स्थापना के लिए उपयुक्त पाया है। प्राधिकरण द्वारा दी गई प्री-फिजीबिलिटी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्थान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उपयुक्त है।
प्राधिकरण ने इस रिपोर्ट के बाद नागचला में ओएलएस सर्वे भी किया है। इस सर्वे की रिपोर्ट में प्रस्तावित हवाई अड्डे से 21सौ मीटर रनवे की लंबाई के साथ दोनों दिशाओं से जहाज के उतरने और उड़ान भरने की शर्त रखी गई हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार और भारत सरकार के बीच विचार-विमर्श जारी है। सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। सीएम ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए 3490 बीघा से अधिक भूमि चिन्हित की गई है, जिसमें से 3160 बीघा से अधिक भूमि निजी है और शेष सरकारी भूमि है।

More videos

See All