कंपनियों के नये रजिस्ट्रेशन पर बनाये रखें नजर : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सह वाणिज्य कर मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में नये निबंधित होने वाली सभी कंपनियों पर खासतौर से नजर रखने की जरूरत है. जो नयी कंपनी निबंधन कराती हैं, तो उनकी ठीक तरीके से पड़ताल की जाये. सभी कंपनियों की जांच ठीक से करने की जरूरत है. हाल में बड़ी संख्या में फर्जी रजिस्ट्रेशन के आधार पर टैक्स में हेराफेरी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को मुख्य सचिवालय स्थित डिप्टी सीएम के कार्यालय में आयोजित वाणिज्य कर की समीक्षा बैठक में जीएसटी रिटर्न, कर संग्रह की वर्तमान स्थिति समेत अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. 
अनंत सिंह को ले JDU का बड़ा बयान: बताया लालू का 'पोसुआ', तेजस्‍वी का 'आइटम ब्‍वॉय'
इस दौरान यह बात सामने आयी कि अभी तक 25 फीसदी रिटर्न ही व्यापारियों ने दायर किया है. इसे बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए व्यापारियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. साथ ही इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की भी आवश्यकता है. ताकि व्यापारी बड़ी संख्या में जागरूक होकर निर्धारित समयसीमा 31 अगस्त  तक रिटर्न दायर कर दें. निर्धारित तारीख 31 अगस्त के बाद रिटर्न दायर करने वाले व्यापारियों को 200 रुपये प्रति दिन के हिसाब से फाइन देना पड़ेगा. टैक्स संग्रह की अब तक की स्थिति संतोषजनक पायी गयी. 

More videos

See All