हिसार एयरपाेर्ट से 3 सितंबर काे उड़ेगा पहला विमान, सीएम को चंडीगढ़ ले जाएगा

हिसार एयरपाेर्ट से 3 सितंबर काे आधिकारिक रूप से पहला विमान उड़ने जा रहा है। एयरपाेर्ट से शुभारंभ सुबह 9:30 बजे सीएम मनाेहर लाल द्वारा किया जाएगा। यहां से स्पाइस जेट का 7 सीटर विमान चंडीगढ़ से लिए पहली उड़ाने भरते हुए सीएम सहित अन्य नेताओं काे लेकर जाएगा। इसके साथ ही अन्य स्थानाें के लिए भी फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी।
हिसारवासियाें के लिए लंबे समय बाद खुशखबरी मिली है। अब हिसार से दिल्ली करीब 45 मिनट में जाया जा सकता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ व अन्य स्थानाें के लिए भी इसी प्रकार की हवाई सुविधा मिलेगी। जिला उपायुक्त अशाेक कुमार मीणा ने बताया कि शुभारंभ से पहले प्रेस काॅन्फ्रेंस अायाेजित हाेगी, जिसमें कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी। 
4 हफ्ते के लिए और बढ़ाई गई पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पैरोल
इन रूट्स पर फ्लाइट शुरू किए जाने की संभावना
हिसार से चंडीगढ़, हिसार से दिल्ली, दिल्ली से हिसार, हिसार से जयपुर अाैर हिसार से देहरादून के लिए फ्लाइट चलने की संभावना है। फिलहाल स्पाइस जेट कम यात्रियाें काे ले जाने वाला प्लेन उड़ाएगी, इसके बाद यात्रियाें की रुचि काे देखते हुए इसकाे बढ़ाया जाएगा। 

More videos

See All