zeenews

कोऑपरेटिव बैंक घोटाला: विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की मुश्किलें बढी, मामला दर्ज

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहलेे एनसीपी नेता अजित पवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सोमवार को सहकारी बैंक घोटाला मामले में एनसीपी नेता अजित पवार सहित 70 लोंगो पर मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों के ऊपर 420, 506 409 465, 467 के तहत मामला दर्ज किया गया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और 70 से अधिक लोगों के विरुद्ध महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले के मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने ईओडब्लू को केस दर्ज करने के लिए पांच दिन का समय दिया था. 
Ahead Of Maharashtra Polls, Another NCP MLA Set To Join Shiv Sena
इस घोटाले में 2007 से 2011 के बीच आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है. आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी शामिल हैं. ये नुकसान चीनी मिलों तथा कताई मिलों को ऋण देने और उनकी वसूली में अनियमितता के कारण हुआ.

More videos

See All