newindiaexpress

CM भूपेश बघेल ने नक्सल समस्या हल करने अमित शाह को बताया ये प्लान

छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह  की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुए. देश में नक्सल समस्या  को समाप्त करने की रणनीति बनाने को लेकर बुलाई गई इस बैठक में छत्तीसगढ़ सहित 11 राज्यों के सीएम और डीजीपी  शामिल हुए. इस बैठक में नक्सल की समस्या को समाप्त करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपना प्लान बताया. सीएम ने कहा की इसी प्लान पर छत्तीसगढ़ में काम किया जा रहा है.

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सलवाद और आदिवासी इलाकों में हमारी नीति विश्वास, सुरक्षा और विकास की रही है. इस नीति के ही दम पर हम प्रदेश से नक्सलवाद का जड़ से समाप्त करेंगे. इसके बिना नक्सल समस्या  को खत्म नहीं कर सकते. सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विश्वास और विकास के लिए जो कदम उठाए हैं, उसके बारे में केन्द्र सरकार को बताना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हमने वनवासियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण कर उन्हें अधिकार संपन्न बनाया.

More videos

See All