मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान बेरोजगारी के आंकड़े भी बताएं

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी यात्रा के दौरान उन्हें प्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़े भी देने चाहिएं। पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले 5 साल के भाजपा राज में बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में केरल के बाद दूसरे नम्बर पर पहुंचे हरियाणा में 45 सालों में सबसे ज्यादा 8.8 प्रतिशत की दर से बेरोजगारी बढ़ी है। जबकि, वर्ष 2011-12 में यह दर 2.8 प्रतिशत पर थी। दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को गांव पचानका में हथीन के पूर्व विधायक दिवंगत जलेब खां के पुत्र प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट इसराइल चौधरी की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे।
नौकरी के लिए अब कहीं चक्कर काटने की जरुरत नहीं, मैरिट में आओ, घर बैठे अप्वाइंटमेंट लैटर मिलेगाः सीएम
दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम से सवाल किया कि आखिर किस मुंह से प्रदेश की भाजपा सरकार ‘लाइसेंस रिन्यू’ कराने की बात कर रही है जबकि अब इस सरकार के जाने का समय आ गया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण तेवतिया, पूर्व मंत्री आफताब अहमद व इलियास मोहम्मद, पूर्व विधायक सईद खान, सुभान खान, एजाज अहमद, हाजी अख्तर आदि मुख्यरूप से मौजूद थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की कारगुजारियों के कारण सैकड़ों उद्योग, छोटे कारोबार, फैक्ट्रियों पर ताले लग गए हैं। नये निवेश का भी आंकड़ा शून्य पर है। वहीं रैली के आयोजक इसराइल चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री करार दिया।

More videos

See All