हिमाचल में 10 जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बदलने की तैयारी

प्रदेश में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य में 10 जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी है। कांग्रेस के कुल 17 जिलाध्यक्षों की ताजपोशी होनी है। शिमला, सोलन, ऊना, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में जिलाध्यक्षों का बदलाव नहीं होगा। नए जिलाध्यक्षों के नामों की सूची हाईकमान से मंजूर कराने के बाद विधिवत रूप से घोषणा की जानी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ताजपोशी की प्रक्रिया जोरों पर है। जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल किए जाएंगे, लेकिन इसकी घोषणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की ताजपोशी के बाद की जाएगी। शिमला, सोलन, ऊना, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला कांग्रेस अध्यक्षों को नहीं बदला जा रहा।
ट्रंप के सामने बोलें मोदी, 'कश्मीर दो देशों का मुद्दा है, किसी तीसरे की जरूरत नहीं'

जिला कांगड़ा में देहरा, पालमपुर, नूरपुर और कांगड़ा में नए अध्यक्षों की तैनाती होना तय है। बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, सुंदरनगर, कुल्लू और सिरमौर के जिलाध्यक्षों को भी बदला जा रहा है। इन जिलों में नए अध्यक्षों की तलाश की जा रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्षों की घोषणा के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी।
 

More videos

See All