मंत्री ने पूजा सामग्री वाहन झंडी देकर किया रवाना

श्री गणेश महोत्सव कमेटी मोहाली फेज-9 की ओर से पंजाब का पहला धार्मिक पूजा सामग्री वाहन तैयार किया गया है, जिसे रविवार को कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने हरी झंडी देकर रवाना किया। श्री गणेश महोत्सव कमेटी के चेयरमैन रोमेश दत्त ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से ऐसा वाहन तैयार किया गया है, जो पूरे शहर के धार्मिक स्थलों से पूजा सामग्री जिसमें फूल, पत्ते व अन्य सामग्री को इकट्ठा करेगा ताकि लोग पूजा सामग्री को इधर-उधर या पानी में न फेंक सकें। उन्होंने बताया कि इस सामग्री को धार्मिक श्रद्धा अनुसर केंचुआ खाद बनाने के लिए तैयार किया जाएगा। खाद के पिट बनाने के लिए नगर निगम मोहाली के वेस्ट मैनेजमेंट टीम का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो खाद तैयार होगी, उसे लोगों, मंदिर कमेटियों को अपने गार्डन में डालने के लिए मुफ्त दिया जाएगा।

More videos

See All