पंजाब को नजरअंदाज करने की निंदा

कांग्रेसी नेता और श्रीआनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की देशभर में बाढ़ के चलते हुए नुकसान आंकलन करने सम्बन्धी फैसला लेते वक्त पंजाब को नजरअंदाज करने पर निंदा की है। तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिन 11 राज्यों का दौरा करने के लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया है, उनमें पंजाब को शामिल नहीं किया गया।
Kartarpur Corridor पर स्वामी के बयान से गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने शिअद को घेरा, SGPC भी नाराज
उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते पंजाब को भारी नुकसान हुआ है और ज्यादातर इलाकों में से अब तक पानी भी नहीं निकला है। तिवारी ने कहा कि यह बहुत हैरानीजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि एनडीए सरकार, जिसका शिरोमणि अकाली दल एक हिस्सा है, ने हमेशा से पंजाब के हितों को नजरअंदाज किया है और ऐसा ही एक बार फिर से किया गया है। उन्होंने हैबोवाल, कोत, चक्क सिंघा, गग्घों गुरू, दाधा कलां और कुकरां सहित अलग-अलग गांवों का दौरा भी किया।

More videos

See All