नौकरी के लिए अब कहीं चक्कर काटने की जरुरत नहीं, मैरिट में आओ, घर बैठे अप्वाइंटमेंट लैटर मिलेगाः सीएम

भाजपा नेता अरूण जेटली के निधन के बाद स्थगित की 25 अगस्त तक स्थगित की गई जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को फिर से सोनीपत के राई विधानसभा से शुरू हुई। यात्रा बहालगढ़ से शुरू हुई। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ सांसद रमेश कौशिक, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, सांसद संजय भाटिया, मार्किटिंग बोर्ड चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत रथ पर सवार रही। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन यात्रा के दौरान व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास !
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नौजवानों की शिक्षा और रोजगार के लिए हमने काम किए हैं। 50 हजार छोटी-बड़ी इंडस्ट्री लगवाई हैं, जिसमें 5 लाख लोगों को प्राइवेट नौकरियां मिली हैं। बिना किसी पर्ची और खर्ची के 75 हजार नौकरियां दी हैं। एक दम मैरिट के आधार पर। अब सरकारी नौकरी के लिए कहीं चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आपकी योग्यता है तो फार्म भरो, आप मैरिट में आओगे तो घर बैठे अप्वाइंटमेंट लैटर मिलेगा।

More videos

See All