विधायक व पावरकॉम इंजीनियर्स ने बाढ़ पीडि़तों काे दी सैलरी

पंजाब के पीएसपीसीएल अाैर पीएसटीसीएल के इंजीनियर्स और विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सैलरी देने का एलान किया है। पंजाब में एसाेसिएशन के करीब 1700 इंजीनियर्स रजिस्टर्ड हैं। एसाे. के प्रेजिडेंट इंजीनियर संजीव सूद ने बताया कि सभी इंजीनियर्स की एक दिन की सैलरी के 50 लाख रुपए बनते हैं, जो राहत कोष में दिए जा रहे हैं। संगठन ने केरल में अाई प्राकृतिक अापदा के दाैरान भी पीएसईबी इंजीनियर एसाेसिएशन ने 35 लाख की अार्थिक मदद की थी। बलाचौर के विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने भी सीएम राहत कोष में एक महीने का वेतन दिया है।

More videos

See All