MLA अनंत का जेल में हुआ मेडिकल टेस्ट, बने कैदी नंबर 13617, आज रिमांड की अर्जी देगी पटना पुलिस

बाहुबली विधायक अनंत सिंह का नया पता अब पटना का बेऊर जेल हो गया है. रविवार की सुबह दिल्ली से पटना लाये जाने के बाद उन्हें एके-47 व हैंड ग्रेनेड के बरामदगी मामले में बाढ़ के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में दोपहर 12:40 बजे बाढ़ कोर्ट से बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, सचिवालय डीएसपी व बाढ़, मोकामा सहित कुल 12 थानों की पुलिस अधिकारी व कर्मियों की कड़ी सुरक्षा में उनको बेऊर लाया गया. सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी कि बेऊर जेल के बाहर खड़े विधायक के समर्थक भी उनसे मिल नहीं पाये. बाढ़ कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी. 
RJD में जान फूंकने को लंबे अरसे बाद तेजस्‍वी ने संभाली कमान, बैठक में राबड़ी भी मौजूद
बेऊर जेल  व आसपास सुरक्षा कड़ी : बाढ़ कोर्ट ने जैसे ही विधायक को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में भेजने का आदेश दिया, उसके बाद बेऊर जेल और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी. विधायक के अंदर प्रवेश करने के बाद उनकी सुरक्षा में लगे अफसरों ने राहत की सांस ली. वहीं, जेल के बाहर भी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. कई समर्थक पहले से ही जेल के बाहर मौजूद थे. हालांकि, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण कोई हंगामा नहीं हुआ. मालूम हो कि पैतृक घर से एके-47 व हैंड ग्रेनेड  की बरामदगी होने के मामले में बाढ़ थाने में मामला दर्ज होने के एक दिन  बाद 17 अगस्त को अपने सरकारी आवास से मोकामा विधायक अनंत सिंह फरार हो गये.  इसके बाद 23 अगस्त को अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में खुद को  सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद पुलिस की टीम रविवार को सुबह विमान से अनंत  सिंह को दिल्ली से पटना लेकर आयी. 

More videos

See All