RJD में जान फूंकने को लंबे अरसे बाद तेजस्‍वी ने संभाली कमान, बैठक में राबड़ी भी मौजूद

 राष्‍ट्रीय जनता दल में जान फूंकने की कवायद शुरू हो गई है। लंबे अरसे बाद तेजस्‍वी यादव ने बैठक की। बैठक में पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी, लालू फैमिली के सबसे नजदीकी विधायक भोला यादव के अलावा तमाम विधायक व विधान पार्षद मौजूद हैं। बैठक दो सत्रों में होगी। पहले सत्र की बैठक चल रही है, जबकि दूसरे सत्र की बैठक शाम चार बजे के बाद हाेगी। दरअसल सदस्‍यता अभियान को तेज गति देने के लिए बैठक होने की बात कही गई है। कहा गया है कि बिहार में राजद के चल रहे सदस्‍यता अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता राबड़ी देवी कर रही हैं। बैठक में मौजूद विधायकों व विधान पार्षदों से सदस्‍यता अभियान की जानकारी ली जा रही है। 
बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, बेऊर जेल बना नया ठिकाना
वहीं सूत्रों की मानें तो काफी लंबे अरसे से पार्टी की गतिविधियों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव काफी दूर थे। इसे लेकर पार्टी में असंतोष उभर रहा था। यहां तक पिछली कई बैठकों में पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेजस्‍वी को कई तरह की नसीहतें भी दीं। उनहोंने यहां तक कहा कि वे इसे लेकर लालू प्रसाद यादव से भी बात करेंगे।  बताया जाता है कि इसे देखते हुए तेजस्‍वी यादव ने आज हो रही महत्‍वपूर्ण बैठक में मौजूद हैं और उन्‍होंने पार्टी के नेताओं को संबोधित भी किया। यहां तक कि दाे दिन पहले वे अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर भी गए थे और वहां राजद के सदस्‍यता अभियान को गति भी दी। 

More videos

See All