जम्मू एयरपोर्ट 15 दिन बंद रखने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राज्यपाल प्रशासन के बीच सहमति नहीं

जम्मू एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के चलते अक्टूबर के पहले सप्ताह से एयरपोर्ट करीब 15 दिनों के लिए बंद रखने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राज्यपाल प्रशासन के बीच कोई सहमति बनती नहीं दिख रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को यह गंवारा नहीं है कि विस्तारीकरण को लेकर एयरपोर्ट को 15 या उससे और अधिक दिनों के लिए विमानों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाए। इससे मंत्रालय को इन दिनों में कम से कम पांच करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
राज्यपाल प्रशासन की ओर से जम्मू एयरपोर्ट अथॉरिटी को विस्तारीकरण को लेकर नोटिस भी भेज दिया गया है। जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा और जम्मू एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभात रजंन ब्यूरिया के साथ पिछले 15 दिनों में दो बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन इनमें विमानों की एयरपोर्ट में लैंडिग को रोके जाने को लेकर फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है। ब्यूरिया का कहना है कि मामला बड़ा है और जब तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस पर हरी झंडी नहीं देगा, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। जम्मू के डिवीजन कमिश्नर संजीव वर्मा का दावा है कि इस पर शीघ्र सहमति बन जाएगी। 

More videos

See All