अरुण जेटली ने दिलाई हिमाचल में उद्योगों के लिए विशेष रियायतें, जीएसटी से दी संजीवनी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का देवभूमि हिमाचल से विशेष लगाव रहा है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बतौर वित्त मंत्री उन्होंने सूबे में उद्योगों के लिए विशेष रियायतें दिलाई थीं। वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने 2003 से  2010 तक उद्योगों को विशेष पैकेज दिया। यूपीए सरकार ने इसे कम करके 2007 कर दिया। इसके बाद बतौर वित्त मंत्री जेटली ने सूबे में उद्योगों को 2017 तक दस सालों के लिए विशेष रियायतें दीं।इससे नए व पुराने उद्योगों को लाभ हुआ। इसके अलावा जेटली ने पहले आम बजट में प्रदेश को आईआईएम और दूसरे बजट में एम्स का तोहफा दिया।
सिरमौर के धौलाकुआं में आईआईएम शुरू हो गया है, जबकि बिलासपुर में एम्स की ओपीडी इसी साल से शुरू होने की उम्मीद है।अंतिम बार विधानसभा चुनाव से पूर्व अक्तूबर 2017 में शिमला में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने आए थे।

More videos

See All