भाजपा नेता स्वामी ने कहा, करतारपुर कॉरिडोर खोलना देश के लिए खतरनाक होगा

करतारपुर कॉरिडोर खोलना देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित होगा। क्योंकि पाकिस्तान की नीयत पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे में मेरा मत है कि काॅरिडोर का काम तुरंत रोक देना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने चंडीगढ़ में सेक्टर-10 डीएवी कॉलेज में ये बात कही। वे वेकेशन ऑफ पीओके पर आयोजित नेशनल सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
 
उन्होंने कहा कि 1947 में जवाहर लाल नेहरू ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में जो याचिका दायर की थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत वापस लेना चाहिए। याचिका वापस लेते ही एलओसी की वर्तमान बाधाएं अवैध हो जाएंगी। इसके बाद भारतीय सेना के लिए एलओसी पार कर मुजफ्फराबाद तक पहुंचना आसान हो जाएगा और पीओके पर हमारा कब्जा हो जाएगा। स्वामी ने पीएम मोदी यहां सुझाव दिया कि भारत सरकार को जल्द से जल्द इस याचिका वापस लेने की दिशा में काम करना चाहिए।

More videos

See All