zeenews

अरुण जेटली के निधन पर उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवसेना की निजी तौर पर क्षति हुई है

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गहरा शोक जताया है. ठाकरे ने शोक संदेश पत्र जारी कर कहा कि अरुण जेटली के निधन एक बड़ा सदमा है, उनके जाने से शिवसेना की निजी तौर पर क्षति हुई है. अरुण जेटली के जाने से राष्ट्रीय लोकतंत्र को एकजुट रखने वाला एक मजबूत स्तंभ टूट गया है. उन्होंने मोदी सरकार में संकटमोचक की भूमिका निभाई. शिवसेना-बीजेपी का संबंध अच्छे से टिका और बना रहे उसे मानने वालों में से जेटली थे. 
बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली के चले जाने की खबर सुनते ही राजनीतिक जगत में मायूसी छा गई है. तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें कद्दावर बुद्धिजीवी बताया. मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘जेटली जीवन से परिपूर्ण, प्रबुद्ध, हास्य-विनोद से परिपूर्ण और करिश्माई शख्सियत थे, उनके जाने से मैंने एक मूल्यवान मित्र खो दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जेटली एक बहुआयामी व्यक्तित्व वाले, संविधान, इतिहास, लोक नीति, शासन और प्रशासन के प्रखर ज्ञाता थे.’’

More videos

See All