jagran

महाराष्ट्र सरकार की अनूठी पहल, 163 आदिवासी महिलाओं को सौंपी ये महत्वपूर्ण कमान

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) बसों को चलाने के लिए आदिवासी समुदाय की महिलाओं का चयन किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 163 महिलाओं का चयन किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कल इस पहल का उद्घाटन किया। मिली जानकारी के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित की गई महिलाओं काे भारी वाहन चलाने के प्रशिक्षण दिया जाएगा  और बाद में उन्हें राज्य द्वारा संचालित बस सेवा में ड्राइवर के रूप में शामिल किया जाएगा।
इस आयोजन में राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावटे ने कहा कि सरकार महिला चालकों की सुरक्षा और सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, "यह देश में इस तरह की अनूठी पहल है।

More videos

See All