thehindu

अतुलनीय बलिदान के कारण अवश्य करें सावरकर का सम्मान: देवेंद्र फडणवीस

स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के परिवार का बलिदान अतुलनीय था और उनका सम्मान अवश्य किया जाना चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में यह बात कही. कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने इससे पहले कहा था कि उसने दिल्ली विश्वविद्यालय में वीर सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी है. इसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह टिप्पणी की है.
Congress needs to admit that they are organisationally weak, says VBA chief Prakash Ambedkar
फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर कई क्रांतिकारियों के गुरु थे. सावरकर के परिवार ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं वे अतुलनीय हैं. इसलिए मेरा मानना है कि उनका सम्मान किया जाना चाहिए.’’ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘‘लेकिन अगर कहीं कुछ हुआ है तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह मेरा विचार है कि किसी को भी इस तरह से भड़काना या व्यवहार करना नहीं चाहिए जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो.’’
 

More videos

See All