prabhatkhabar

चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद अब घाेटालों के आरोपी तृणमूल नेताओं पर भाजपा का निशाना

पूर्व केंद्रीय गृह व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चिटफंड घोटालों के आरोपी तृणमूल नेताओं पर हमले तेज कर दिये हैं. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल नेताओं का भी वही हश्र होगा, जो पी चिदंबरम का हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गृह मंत्री अमित शाह को फंसाने की कोशिश की गयी थी, लेकिन अदालत ने उन्हें बेकसूर घोषित कर दिया. पर पूर्व वित्त मंत्री क्यों मामले से भाग रहे हैं.

27 घंटे तक क्यों छिपे रहे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. पूर्व गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य से सीबीआइ की पूछताछ पर श्री घोष ने कहा कि श्री अत्रि अधिकारी थे, लेकिन विश्व बांग्ला विवाद हो या फिर कोई अन्य, वह सांसद या तृणमूल नेता के पक्ष में बयानबाजी करते रहे हैं. इससे उनकी संलिप्तता की आशंका होती है. 

More videos

See All