गुजरात में शंकरभाई चौधरी की दावेदारी से बढ़ सकती हैं अल्‍पेश ठाकोर की मुश्किलें

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ओबीसी नेता अल्‍पेश ठाकोर की राधनपुर सीट पर पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी की दावेदारी से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्‍तर गुजरात के पाटीदार नेता भी अल्‍पेश के खिलाफ लामबद्ध होने लगे हैं।
Gujarat HC asks environment ministry to submit report on Adani Port
राज्‍यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधायक अल्‍पेश ठाकोर ने अपने साथी विधायक धवल सिंह झाला के साथ विधानसभा की सदस्‍यता से भी त्‍यागपत्र दे दिया था। झाला का दावा है कि भाजपा ने उन्‍हें पिफर बायड से व अल्‍पेश को राधनपुर से उपचुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है, लेकिन पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी ने भी राधनपुर से चुनाव लड़ने की मंशा जताई है। गत विधानसभा चुनाव चौधरी वाव सीट से हार गए थे, उससे पहले वे राधनपुर से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। पार्टीसूत्रों की मानें तो चौधरी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, जबकि अल्‍पेश को लेकर भाजपा में असमंजस की स्थिति है।

More videos

See All