आरोप लगाने वाले को कैप्टन अजय ने भेजा नोटिस

एक ग्रामीण द्वारा पैसे लेकर नौकरी लगाने के आरोप से आहत पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने उसे कानूनी नोटिस भेजकर मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है। कैप्टन अजय ने अपने वकील के माध्यम से भेजे नोटिस में कहा है कि ग्रामीण राजपाल अपने आरोप को सिद्ध करे, नहीं तो 7 दिन के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मानहानि के केस का सामना करने के लिए तैयार रहें। गौरतलब है कि 2 दिन पहले चुनावी दौरे पर गांव कुंभावास में आयोजित सभा में गांव के राजपाल ने पैसे लेकर नौकरी लगाने का आरोप जड़ा था। अजय ने  कहा कि उनका राजनीतिक जीवन पूरी तरह से पारदर्शी रहा है। वे लगातार रेवाड़ी हलके से 6 बार विधायक व मंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगाया आरोप स्वार्थ से प्रेरित था।
जीएसटी से जुड़े विवादों के लिए अपीलेट ट्रिब्यूनल का ऐलान, हरियाणा के हिसार में बनेगी

More videos

See All