news18

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: BJP-शिवसेना में सीटों के बंटवारे पर फंसा पेंच

महाराष्ट्र विधानसभा  का चुनावी रण सज चुका है. चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है और किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है लेकिन दोनों गठबंधनों में किसी ने भी सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं किया है. एनसीपी  और कांग्रेस  में तो अब तक औपचारिक बातचीत भी शुरु नहीं हो पाई है. जबकि बीजपी-शिवसेना  अगले सप्ताह सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक करने वाले हैं. लेकिन बीजेपी शिवसेना को कितनी सीटें दे, इसकों लेकर बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व में सहमति बनती नहीं दिख रही है.
Will post pothole pics on Twitter: Nationalist Congress Party to BMC
महाराष्ट्र बीजेपी शिवसेना को किसी भी कीमत पर राज्य विधानसभा की कुल 288 सीटों में सिर्फ एक तिहाई सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. ज्यादा दबाव पड़ने पर इस संख्या को पार्टी 100 तक कर सकती है. जबकि शिवसेना बराबर-बराबर सीटों की मांग कर रही है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं का मानना है कि ये शिवसेना बाल ठाकरे  के जमाने की शिवसेना नहीं है. जिसे बराबर-बराबर सीटें देनी पड़ें.

More videos

See All