himachal tourism

सीएम जयराम ने कहा- हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या घटी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अप्रैल 2018 से जून 2018  के दौरान हिमाचल प्रदेश आए घरेलू और विदेशी पर्यटक की संख्या में, साल 2016 और 2017 की इसी अवधि की तुलना में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. राज्य विधानसभा  में बुधवार को ठाकुर द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल से जून के पर्यटन सीजन के दौरान राज्य में 1.25 लाख विदेशी पर्यटक आए.
यह संख्या 2016 और 2017 के पर्यटन सीजन के इन्हीं तीन महीनों में हिमाचल प्रदेश आए विदेशी पर्यटकों की तुलना में दस प्रतिशत कम है. कांग्रेस विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 और 2016 में अप्रैल से जून के दौरान राज्य में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या क्रमश: 1.42 लाख और 1.36 लाख थी. इसी तरह घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई.

2018 में अप्रैल से जून तक केवल 52.89 लाख घरेलू पर्यटक हिमाचल प्रदेश आए. वहीं 2017 और 2016 में इसी अवधि के दौरान राज्य में आए घरेलू पर्यटकों की संख्या क्रमश: 59.38 लाख और 55.20 लाख थी.

More videos

See All