श्रम विभाग की सभी योजनाएं एप पर दिखेंगी

मध्य प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी अब श्रम विभाग की सभी योजनाएं एप पर दिखेंगी. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को अधिकारियों को यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एमपी सरकार संबल योजना चला रही है. उसकी पूरी जानकारी जुटाने को कहा गया है. साथ ही राज्य में सरकार को टैक्स नहीं देने वाले बहुद्देशीय भवन, अस्पताल, स्कूल, मॉल आदि से बकाया वसूलने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने प्रत्येक जिले में श्रमिकों के हित के लिए चल रही सभी योजनाओं को तेजी से शुरू करते हुए दो महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
नगर निगम के लिखित आश्वासन पर आठ घंटे के धरने पर बैठने के बाद उठे तेजस्वी, ट्वीट कर कहा...
समय पर काम पूरा नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारी से जवाब मांगने को भी कहा है. बैठक में  अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार, विशेष सचिव के सेंथिल कुमार, श्रमायुक्त बीरेंद्र कुमार एवं संयुक्त श्रमायुक्त अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बालश्रम मुक्ति के लिए चलाएं अभियान मंत्री ने बालश्रम मुक्ति के लिए समाचार पत्रों में चेतावनी के साथ जागरूकता अभियान चलाने को कहा. निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

More videos

See All