jagran

Jharkhand BPO Summit 2019: 16 बीपीओ कंपनियां शुरू, CM रघुवर ने कहा- झारखंड में तेजी से हो रहा निवेश

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को झारखंड में एक साथ 16 बीपीओ कंपनियों का ऑनलाइन शुभारंभ किया। धुर्वा स्थित न्यायिक अकादमी में आयोजित झारखंड बीपीओ समिट में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सात बीपीओ तथा छह स्टार्टअप कंपनियों के साथ राज्य सरकार ने करार किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में 18 नीतियां लागू की। इससे राज्य में तेजी से निवेश हो रहा है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कंपनियों के साथ अलग से बैठक भी की। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि वे स्वयं उनकी समस्याओं के निदान के लिए मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य में इतनी बड़ी संख्या में बीपीओ खुलने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

राज्य में बीपीओ की स्थापना के लिए जिन कंपनियों ने करार किया, उनमें फाइवस्प्लैश, स्पार्टा टेलीकॉम, आयुदा, निंबस, बेसिक फर्स्ट, अखिल टेक्नोलॉजी तथा एडु इन्फो हब शामिल हैं। अन्य कंपनियों में ईएमआइ स्टार्टअप, वरहद कैपिटल, वेंचर कैटेलिस्ट, स्टार्टअप विथ रविरंजन, जोहो तथा टोटल स्टार्ट डेवलपर शामिल हैं। 

More videos

See All