हलका दाखा से फूलका के कद का उम्मीदवार ढूंढना AAP के लिए चुनौती Ludhiana News

एडवोकेट एचएस फूलका का इस्तीफा लंबे समय से विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया था लेकिन जब फूलका ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की धमकी दी तो स्पीकर ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। इस्तीफा मंजूर होने के बाद हलका दाखा में उपचुनाव होना तय है। शिअद व कांग्रेस दाखा में उपचुनाव लडऩे की तैयारियों में जुट गए।
बादल ने परिवार को फिर एक होने की दी सलाह, चौटाला रह गए मौन, जाने क्या है मामला
वहीं आम आदमी पार्टी अब तक पसोपेश में थी कि उपचुनाव लडऩा है या नहीं। दरअसल दाखा हलके में आम आदमी पार्टी के पास फूलका के कद का कोई नेता नहीं है जिसकी वजह से आप को उम्मीदवार ढूंढना ही चुनौती बन गई है। इसी वजह से पार्टी उपचुनाव से दूरी बनाने के बारे में भी मंथन कर रही थी। लेकिन मंगलवार को लुधियाना पहुंचे आप के विधायक कुलतार ङ्क्षसह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ कह दिया कि उपचुनाव की तैयारी में जुट जाओ पार्टी दाखा से हर हाल में चुनाव लड़ेगी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने भी उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी।

More videos

See All