बाबूलाल ने बंद हो रहे उद्योग पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, कहा इवेंट पर 900 करोड़ खर्च, फिर भी उद्योग नहीं लगे

झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े उद्योग बंद हो रहे है़ं जमशेदपुर, रांची, रामगढ़, गिरिडीह में कई कारखानों में ताला लग गया़  सरकार ने मोमेंटम झारखंड, कृषि समिट, माइनिंग समिट से लेकर रोजगार मेला का आयोजन किया.  
देश-विदेश में रोड शो किया़   लेकिन राज्य में उद्योगों में निवेश तो नहीं हुआ, उलटे पुराने उद्योग बंद हो गये़   सरकार श्वेत पत्र जारी करे़  जनता को बताये कि इवेंट के नाम पर कितना खर्च किया गया. कितने का  निवेश हुआ. कितने नये उद्योग लगे और कितने उद्योग बंद हुए़   श्री मरांडी बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ 
उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को इवेंट में खर्च किया गया़  हाथी उड़ाने की कोशिश की गयी़  जवाबदेही तय होनी चाहिए़   भाजपा कहती है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है़  भाजपा को बताना चाहिए कि इस सरकार में पिछले पांच वर्षों में क्या हुआ़  उन्होंने कहा कि उद्योग धंधे बंद होने से लाखों लोग बेरोजगार हुए है़ं  बेरोजगार आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गये है़ं  मजदूर सड़क पर आ गये है़ं  
 
अकेले जमशेदपुर में छह सौ से ज्यादा उद्योग बंद हो गये़  श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा की यह ठग विद्या पुरानी है़  अर्जुन मुंडा की सरकार में भी सैकड़ों एमओयू हुए़  लेकिन उद्योग नहीं खुले़  जहाज और हेलीकॉप्टर से लोग लाये गये़  करोड़ों रुपये लगा कर आयाेजन किया गया़  सरकार ने बताया कि तीन हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा़  पांच वर्ष गुजर गये, सरकार बताये कि कहां निवेश हुआ है़  मौके पर तौहीद आलम और सुनील गुप्ता भी मौजूद थे़ 
कानून कमजोर के ऊपर राज करता है
एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि कानून कमजोर के ऊपर राज करता है और मजबूत आदमी कानून के ऊपर. श्री मरांडी से पूछा गया था कि आप कई मामले में कोर्ट जाने की बात कहते रहे हैं, कितने मामलों को कोर्ट ले कर गये़   श्री मरांडी ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त सहित कई मामले में हम न्यायालय गये है़ं  अब सामने चुनाव है, हम जनता के पास जायेंगे़
रांची : भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को जनता खारिज कर चुकी है़  इसलिए उनको विकास पच नहीं रहा है़  
जबकि हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है़  मोमेंटम झारखंड के माध्यम से तीन लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया था, जिसमें से करीब 72,000 करोड़ का निवेश हो चुका है़ श्री प्रभाकर पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ कहा कि मरांडी को पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने दो-दो सीटों पर रिजेक्ट कर दिया़ लोकसभा में भी उनकी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली. 
वहीं भाजपा को 12 सीटें मिली़ं श्री प्रभाकर ने कहा कि बाबूलाल को राज्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है़ मोमेंटम झारखंड के बाद फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 1200 करोड़ का निवेश हुआ है़ इस क्षेत्र में 73 इकाइयां लगी है़ं 40 इकाइयों पर काम चल रहा है़ इससे अब तक 75 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है़ टेक्सटाइल के क्षेत्र में 34 इकाइयां लगी हैं और 35 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है़ मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे़

More videos

See All