छत्तीसगढ़ / टोल प्लाजा का विरोध, कांग्रेस ने दिया धरना, कल बीपीएस करेगा चक्काजाम

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तीन जगहों पर बनाए गए टोल प्लाजा मंगलवार को शुरू किए गए और बुधवार को इसका विरोध शुरू हो गया है। पूरे बस्तर में आम जनता के साथ-साथ कांग्रेस, परिवहन कारोबारी, बस और निजी टैक्सी ऑपरेटर भी टोल प्लाजा से टैक्स की वसूली का विरोध कर रहे हैं। लाेगों का कहना है कि जब सड़क ही नहीं बनी तो फिर टैक्स किस बात का। 
छत्तीसगढ़ / बस्तर के लोगों से चर्चा कर नक्सल समस्या का समाधान सुझाएंगी राज्यपाल उइके

इधर कोंडागांव में तो कांग्रेसियों ने प्रदर्शन की शुरुआत भी कर दी है। जिले के मसोरा में बने टोल प्लाजा में पहुंचकर कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए यहां प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती है तब तक इसे बंद रखा जाए। यहां प्रदर्शन के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में  कहा गया है कि अधूरी नालियां, लिंक सड़क, छोटे पुल और स्ट्रीट लाइटों का काम जब तक पूरी तरह से न हो जाए तब तक टोल वसूली स्थगित किया जाना चाहिए। वहीं स्थानीय लोगों की पंजीकृत गाड़ियों को टोल से मुक्त किए जाने की मांग भी  कि गई है। इस दौरान शांतिलाल सुराना, शिशिर श्रीवास्तव, सुखबती मरकाम, गीतेश गांधी, जेपी यादव, सहित अन्य मौजूद थे। 

More videos

See All