लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में परियोजनाओं की बाढ़, विपक्ष ने कहा : ये पब्लिक है, सब जानती है

पश्चिम बंगाल में एकाएक आयी परियोजनाओं की बाढ़ और सरकार के सक्रिय होने पर जहां लोग आश्चर्यचकित हैं, वहीं विपक्ष इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा बता रहा है. साथ ही वे इसके पीछे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की छाया देख रहे हैं. 
ममता बनर्जी ने अपनी ही पुलिस को कठघरे में किया खड़ा, कहा - सेफ ड्राइव-सेव लाइफ के नाम पर पैसे वसूल रही है पुलिस
पिछले कुछ महीनों के सरकार के कामकाज पर नजर डालें, तो इसमें आमूल बदलाव नजर आता है. जनता के प्रति जवाबदेही से लेकर कई नयी परियोजनाएं लायी जा रही हैं. इसमें सरकार के सभी विभाग जुटे हैं. इससे आमलोगों में खुशी है, लेकिन यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने दिनों तक सरकार ने यह सब क्यों नहीं किया. लोकसभा चुनाव के बाद ही आखिर उसमें सक्रियता क्यों आयी है? 
इन सबके बावजूद विपक्ष का मानना है कि यह सबकुछ दिखावा है तथा इससे कोई लाभ नहीं होनेवाला. 

More videos

See All