dainik jagran

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद किसानों व बेरोजगारों से किए वादे भूली कांग्रेस : शिवराज चौहान

देश की आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करना कांग्रेस की एक ऐतिहासिक भूल थी। कांग्रेस ने इस भूल को कभी सुधारने की कोशिश नहीं की, जिसका परिणाम यह निकला कि यहां पर आतंकवाद को बढ़ावा मिला और देश का यह हिस्सा देश से अलग-थलग रहा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज चौहान ने  धर्मशाला में पत्रकार सम्मेलन में यह बात कहीं। उन्होंने कहा देश में चार राज्यों में हुए चुनाव से पहले तत्कालीन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई वादे किसानों व बेरोजगारों से किए थे कि सत्ता में आते ही कांग्रेस उन्हें कुछ दिनों में पूरा करेगी, लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी वह वादे पूरे नहीं किए गए।
उन्होंने कहा अब कांग्रेस इस बात को लेकर जबाव दे कि क्यों अनुच्छेद 370 को देश पर थोपा गया था। उन्होंने कहा इस अनुच्छेद पर कांग्रेस का कोई सही दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कहा चाहे वह जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बात हो या फिर गोवा की आजादी का मसला इतने वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस इस ओर कोई भी कदम नहीं उठा सकी, क्योंकि कांग्रेस में वंशवाद की राजनीति रही और उसे सिर्फ सत्ता की ही लालसा रही। देश हित उसके लिए कहीं भी आगे नहीं रहा।

More videos

See All