कुंभ की तैयारियों से नितिन गडकरी नाखुश, वन-पर्यावरण विभाग के रवैये से भी नाराज

हरिद्वार में वर्ष 2021 में होने वाले कुंभ के आयोजन के लिए बेहतर तैयारी न होने पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नाखुशी जताई है। बुधवार को उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को खासतौर पर मुजफ्फनगर-हरिद्वार चार लेन राजमार्ग का काम हर हाल में एक साल में पूरा करने का निर्देश दिया है। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ बैठक में उन्होंने इस राजमार्ग सहित कई अन्य परियोजनाओं में पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से दिखाई जा रही उदासीनता पर भी चिंता जताई। अब 27 अगस्त को एक बार फिर कुंभ की तैयारियों को ले कर देहरादून में समीक्षा बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में गडकरी ने कहा कि कुंभ के सफल आयोजन के लिए कनेक्टिविटी सबसे महत्वपूर्ण है। 
शरद पवार की 'पावर' लगातार हो रही कम, NCP के दो बड़े नेता शिवसेना में शामिल
इसके बावजूद इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुजफ्फनगर-हरिद्वार राजमार्ग को 4 लेन का बनाए जाने संबंधी परियोजना लटकी पड़ी है। इसके अलावा चंडीघाट सहित दो अन्य स्थानों पर पुल नहीं बन पाया है। गडकरी ने मंत्रालय के अधिकारियों से राजमार्ग परियोजना को हर हाल में अगले एक साल में पूरा करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने उत्तराखंड सरकार से भी तेजी दिखाने का अनुरोध किया।
 

More videos

See All