scmp.com

कुवैत में फंसे चार भारतीय, भीख मांगने को मजबूर, सनी देओल से मांगी मदद, लेकिन

पंजाब के चार युवक कुवैत में फंसे हुए हैं। इनमें पठानकोट के मान नंगल गांव के दो सगे भाई भी शामिल हैं। इन चारों युवकों ने गुरदासपुर से सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल से मदद की गुहार लगाई है।अक्तूबर 2018 में कुवैत गए युवकों का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज वहां के स्थायी और मूलरूप से कश्मीरी ठेकेदार ने छीन लिए हैं। वर्क परमिट खत्म होने के कारण काम नहीं मिला। इसके कारण वे 10 महीनों से भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। युवकों ने पहले सोशल मीडिया पर वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार के दखल की मांग की। अब परिवार डीसी समेत नेताओं के चक्कर लगा रहा है। 

गांव मान नंगल निवासी सुखविंदर की पत्नी पूजा और माता कमलेश रानी ने बताया कि तीन महीने पहले उन्होंने सांसद सनी देओल से बेटों की वतन वापसी की गुहार लगाई थी। कुछ पत्राचार भी हुआ पर कोई हल नहीं निकला। सुखविंदर ने फोन कर बताया कि वह और उनका भाई बलविंदर कुमार, जालंधर निवासी मनदीप, ब्यास निवासी बलजीत सिंह पिछले साल ठेकेदार के माध्यम से वर्क परमिट पर कुवैत के वफरा ब्लॉक नंबर-4 में आए थे। 

More videos

See All