https://zeenews.india.com/hindi/india/ilfs-case-raj-thackeray-to-appear-before-ed-on-august-22/565381

IL&FS स्कैम: 22 अगस्त को राज ठाकरे होंगे तलब, ED करेगी पूछताछ

 प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे को गुरुवार को ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है. राज ठाकरे से ईडी कल सुबह 10.30 बजे पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि कल सिर्फ राज ठाकरे से ही प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी को कल ईडी पूछताछ के लिए नहीं बुलाएगी. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर बिल्डिंग मामले में पूछताछ के लिए 22 अगस्त को बुलाया है. 
सूत्रों के मुताबिक एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान ईडी को पता चला कि कोहिनूर बिल्डिंग का इस्तेमाल पैसों को डाइवर्ट करने के लिए हुआ था. कोहिनूर बिल्डिंग में निवेश और शेयर होल्डिंग राजठाकरे और राजन शिरोडकर ने 421 करोड़ में डील की थी. इस डील के बारे में ईडी को IL&FS स्कैम की जांच के दौरान पता चला था.

More videos

See All