RJD नेता की मांग-अब तेजस्वी यादव को बनाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष, विपक्ष ने कसा तंज

बिहार में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव काफी दिनों अज्ञातवास में रहने के बाद मंगलवार की शाम को अचानक पटना पहुंचे। तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते ही राजद विधायक ने मांग की है कि उनको अब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। इस मांग की शुरुआत राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने की है। एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि वह पार्टी की बैठक में यह प्रस्ताव लाएंगे की जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। इसके साथ ही भाई वीरेंद्र ने यह भी दावा किया है कि पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का भी मन है कि तेजस्वी यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें। उन्होंने ये भी कहा कि इस बात को लेकर पार्टी के कई विधायकों की आपस में सहमति भी है।
तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्क्ष बनाने को लेकर भाई वीरेंद्र द्वारा दिए गए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि तेजस्‍वी के पिता और पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी इस बात के संकेत मिल गए हैं कि आने वाले दिनों में तेजस्वी ही पार्टी को लीड करेंगे। लेकिन, फिलहाल लालू प्रसाद यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद काबिज हैं। बता दें कि तेजस्वी की गैरमौजूदगी में पार्टी की दो अहम बैठकों को रद्द किया गया था। अब वे  42 दिन के लंबे अंतराल के बाद 20 अगस्त को वापस लौटे हैं तो एेसे में पार्टी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव के आने के बाद जल्द ही अब पार्टी की अहम बैठक पटना में होगी।

More videos

See All