सीएम भूपेश ने कहा- गाँधी आंदोलन का छत्तीसगढ़ में रहा है प्रभाव

 छत्तीसगढ़ विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन हो रहा. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर यह विशेष सत्र 2 और 3 अक्टूबर को आयोजित होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कि महात्मा गाँधी दो बार छत्तीसगढ़ आए थे. छत्तीसगढ़ में गाँधी आंदोलन का बड़ा प्रभाव रहा है. उनके विचार छत्तीसगढ़ के पग-पग हैं. गाँधी जी की 150वीं जयंती को हम ऐतिहासिक बनाएंगे. हम उनके विचारों के साथ, सिद्धांतों के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे.
संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, कि महात्मा गाँधी की जयंती को यादगार बनाने, उनके काम-काज और सिंद्धांताों पर चर्चा करने विशेष सत्र रखा गया है.  दो दिवसीय सत्र के संबंध में आज शाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत बैठक लेंगे. बैठक में विषय और रूपरेखा पर चर्चा होगी. 
 

    More videos

    See All