UP: 24 मंत्री लेंगे शपथ, CM योगी ने की संभावित मंत्रियों से मुलाकात

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का आज यानी बुधवार को पहला विस्तार है. थोड़ी देर में 24 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें 6 कैबिनेट, 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 12 राज्य मंत्री होंगे. शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभावित मंत्रियों के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे.
नए मंत्रिमंडल में अशोक कटारिया, कपिलदेव अग्रवाल, उदयभान सिंह, जीएस धर्मेश, रामनरेश अग्निहोत्री, विजय कश्यप, अनिल शर्मा, अनीता लोधी, महेश गुप्ता, नीलिमा कटियार, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सतीश द्विवेदी, दल बहादुर कोरी, श्रीराम चौहान, आनंद स्वरूप शुक्ला शामिल हो सकते हैं.
राजभवन से जारी कार्ड के अनुसार 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी. अभी योगी सरकार में इस वक्त मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्रियों, 18 अन्य कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार के नौ राज्य मंत्रियों और 13 राज्य मंत्रियों समेत कुल 43 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अभी 18 और मंत्रियों की गुंजाइश है.
मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार सोमवार 19 अगस्त को प्रस्तावित था लेकिन ऐन मौके पर उसे टाल दिया गया. मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गई है. राजभवन में होने वाले इस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कई मंत्री शपथ लेंगे. सभी शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी गई है. फेरबदल में कुछ मंत्रियों की छुट्टी होनी तय है, तो शपथ के बाद कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे.

More videos

See All