रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में आठ काे आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 सितंबर काे प्रस्तावित रोहतक कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद आरंभ कर दी है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में डीसी आरएस वर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय होगा और अधिकारियों को उसी के अनुसार तैयारियां करनी है। कार्यक्रम पशु मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रोहतक का कई बार दौरा करेंगे।
सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
उन्होंने कार्यक्रम के दृष्टिकोण से विभिन्न श्रेणी के आईकार्ड जारी करने वाले भी निर्देश दिए। कार्यक्रम के लिए समय बहुत कम बचा है, इसलिए अधिकारी अवकाश के लिए आवेदन न करें। इस संबंध में उन्होंने टेंट व पार्किंग के बारे में निर्देश दिए और बैठने की व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने हेलीपैड बनाने बारे भी निर्देश दिए, भारतीय दूरसंचार निगम के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर हाॅटलाइन टेलीफोन फैक्स आदि के बारे में निर्देश दिए गए। उन्होंने शौचालय व पेयजल के बारे में भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

More videos

See All