सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

हरियाणा के झज्जर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की विधायक गीता भुक्कल के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी झज्जर के भगत सिंह चौक पर इकट्ठे हुए और राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया । कांग्रेसियों ने न सिर्फ राजीव गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व लड्डू भी बांटे । सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती मौके पर बोलते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि राजीव गांधी देश की वह महान हस्ती थी जिन्होंने कंप्यूटर युग की शुरुआत की और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को विशेष अधिकार भी दिया । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की जयंती पर हम यह संकल्प लें कि राजीव गांधी जी ने जो उच्च आदर्श स्थापित किए थे उनका अनुसरण करें और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलें । पूर्व शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कि राजीव गांधी जी ने बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए युवाओं के सतर को भी उठाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजीव गांधी जी को हमारी यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके उच्च आदर्शों का अनुसरण करें ।

More videos

See All