निरंजना-फल्गु प्राधिकरण के गठन की मांग

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर निरंजना -फल्गु प्राधिकरण गठन  करने की मांग की. इस बाबत केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन देकर फल्गु नदी की बदतर स्थिति से अवगत कराया गया.
ममता कश्मीर पर इमरान खान की भाषा बोल रहीं
बौद्ध भिक्षु भ‍ंते तिस्सवरो ने प्रभात खबर को बताया कि वर्तमान में निरंजना या फल्गु नदी की स्थिति बहुत ही खराब है. नदी में पानी ही नहीं है तथा नदी में हर तरफ गंदगी ही गंदगी है. नदी के किनारे का अतिक्रमण कर लिया गया है. फल्गु नदी में लोग पिंडदान के लिए आते हैं. वे गंदा पानी से ही पूजा करने के लिए बाध्य होते हैं. गया के पास ही बोधगया है. यही भगवान बुद्ध  को ज्ञान प्राप्त हुआ था, लेकिन जब विदेशों से बौद्ध पर्यटक आते हैं, वे निरंजना नदी  की अवस्था देख कर बहुत ही दुखी होते हैं. 

More videos

See All