ऊना विधायक मामले की जांच से एसपी को हटाया, सीआइडी करेगी अब जांच, तबादले की मांग पर कांग्रेस का वाकआउट

 ऊना के विधायक सतपाल रायजादा के स्‍टाफ को हथकड़ी पहनाने पर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले की जांच अब ऊना एसपी नहीं करेगी, यह जांच सीआइडी टीम आइजी नॉर्थ जाने की निगरानी में करेगी। इस दौरान एसपी का कोई भी दखल इस जांच में नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में कहा इस जांच के दौरान यदि एसपी दोषी पाया जाता है तो उनका तबादला कर विभागीय जांच करवाई जाएगी। यह जांच 15 दिन में पूरी की जाएगी।
तीन तलाक और आर्टिकल 370 के बाद क्या भाजपा का अगला निशाना होगा आरक्षण
इससे पहले विधानसभा का मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक स्टाफ खिलाफ मामले को लेकर एसपी ऊना को सस्पेंड या ट्रांसफर करने की मांग की है। कांग्रेस विधायक सीआइडी जांच से नाखुश दिखे और उन्‍होंने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी है। सीपीआइएम विधायक राकेश सिंघा ने भी कांग्रेस विधायकों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। तबादले की मांग पर कांग्रेस ने वाकआउट किया।

More videos

See All