केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में बॉलीवुड की एंट्री

 अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख में बॉलीवुड ने एंट्री कर ली है। इसके साथ ही कारगिल में फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। शूटिंग लेह, लद्दाख और कारगिल में 40 दिन तक चलेगी। यह फिल्म कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बयोपिक है। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर कारगिल से फिल्म के सेट से कुछ फोटो साझा की हैं, जिसमें वे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग चंडीगढ़ और पालमपुर में हुई थी। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कर रही है जबकि निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है।
यह भी पढ़ें: सीवर सफाईकर्मियों की मौतों से जुड़े मामलों में आज तक किसी को सजा नहीं मिली : सरकार
प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर व लद्दाख शूटिंग की थी अपील
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने संबोधन में जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को फिल्म की शूटिंग करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विश्व का सबसे बड़ा डेस्टीनेशन बनने की क्षमता है। एक जमाना था जब बॉलीवुड फिल्मों की शाूटिंग की पंसदीदा जगह कश्मीर थी, लेकिन 1990 के दौर में आतंकवाद पनपने से यहां फिल्म इंडस्ट्रीज ने मुंह मोड़ लिया। गौरतलब है कि 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हो गए हैं। लद्दाख में 370 हटने का किसी ने विरोध नहीं किया है। इसके चलते वहां पहले से शांति बनी हुई है।

More videos

See All