मुख्यमंत्री अक्षय ऊर्जा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को प्रातः 7.15 बजे स्थानीय रामनिवास बाग से साइकिल रैली एवं अक्षय ऊर्जा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उपस्थित प्रतिभागियों को अक्षय ऊर्जा की शपथ भी दिलायेंगे। दौड़ का समापन गांधी सर्किल पर होगा। भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन ऊर्जा विभाग द्वारा अक्षय ऊर्जा सत्र का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील को जमीन पर ऐसे उतार सकते हैं 14 करोड़ किसान

इस दौरान अक्षय ऊर्जा पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। इस दौरान रिन्यूएनल एनर्जी सिनेरियो इन इण्डिया एण्ड अबरोड विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विशिष्ट चर्चा की जाएगी। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोपहर 12 बजे तकनीकी सत्र में भाग लेंगे। सत्र के दौरान सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रीकल व्हीकल, विंड एनर्जी, आर.ई.फाइनेन्सिंग, बायोमास एनर्जी, ग्रिड इन्टीग्रेशन एवं स्टोरेज टेक्नोलॉजी विषयों पर चर्चा होगी। 

More videos

See All