बंगाल में पार्टी को मजबूत करने के लिए ममता ने कसी कमर, लोगों से मिलने का बनाया प्लान

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से मिलने का प्लान बनाया है. इसी कड़ी में वह आज हाबड़ा में हो रहे प्रशासनिक बैठक चलने के पहले हरिजन बस्ती के लोगों से मिलने पहुंची. वहां पहुंच कर वो लोगों से मिली और उनसे बात की. वहां पहुंचने पर सीएम को पता चला कि हरिजन बस्ती में 400 घर हैं. जिसमें कुल 1000 से भी अधिक लोग रहते हैं. जिसमें मात्र दो बाथरूम है.
How Mamata is wooing Hindus — vigil on Eid, appeals to Muslims not to kill animals in open
मुख्यमंत्री ने लोगों से बात करके पूछा कि कितने लोगों को राशन मिलता है. कुछ लोगों ने बताया कि हमारे पास राशन कार्ड ही नहीं है. न राशन मिलता है. इसके बाद सीएम ने प्रशासन के लोगों को निर्देश देते हुए कि  को कहाँ की जल से जल्द उन सभी लोगो के लिए राशन कार्ड बनवाया जाए इसके बाद ममता बनर्जी  अपने प्रशासनिक बैठक में पहुंची जहा राज्य के सभी जिले के डिस्ट्रिक्ट पोलिटिकल पार्टियों के कामों को छोड़ कर जनता के लिए काम करना पड़ेगा.

More videos

See All