वर्तमान सरकार गरीब, पीड़ित, दिव्यांग, व्यापारी और मजदूर की हितैषी : मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, पीडि़त, दिव्यांग, व्यापारी और मजदूर की हितैषी सरकार है। सरकार का उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करना और उसे समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है। आज जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन अनाज मंडी, रादौर में उमड़े अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रादौर हलके में 1123 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गये हैं। मुख्यमंत्री ने लाडवा में लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि लाडवा विधान सभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें से 125 करोड़ रुपये केवल सडक़ों पर खर्च किए गए हैं। लाडवा को सब-डिवीजन बना कर लोगों के आस-पास ही सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। 
हथिनीकुंड बराज से ज्यादा पानी छोड़े जाने से यमुनानगर में बाढ़, सीएम ने लिया जायजा

उन्होंने कहा कि सरकार आस-पास के क्षेत्र के किसानों का सूरजमुखी का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदने का काम करेगी। इसके अलावा सब्जी उगाने वाले किसानों को भावान्तर भरपाई योजना से लाभान्वित किया जाएगा। मनोहर लाल ने यात्रा के दौरान रथ से उतरकर लोहराभैणी के पास सरस्वती नदी का अवलोकन किया और चल रहे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कुरुक्षेत्र के उपायुक्त एस.एस. फुलिया को निर्देश दिए कि वे सरस्वती नदी से जुड़े संकीर्ण स्थानों का अवलोकर कर उन्हें चौड़ा करवाने का कार्य करें और राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार उसकी रिपोर्ट तैयार करें। 

More videos

See All