इमरान खान को बड़ा झटका, जनरल बाजवा ही बने रहेंगे पाकिस्तानी आर्मी चीफ

पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa)  का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है. जनरल कमर जावेद बाजवा अब अगले 3 साल तक पाकिस्तानी सेना के प्रमुख (Pakistan Army Chief) बने रहेंगे. पाकिस्तानी सरकार ने ये फैसला क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण बनाए रखने के लिए लिया है.
यह भी पढ़ें: खीर, अध्यात्म और गंगा के बिना नई शिक्षा नीति अधूरी : मोहन भागवत
प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय से जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया कि 'जनरल क़मर जावेद बाजवा को वर्तमान कार्यकाल पूरा होने की तारीख से तीन साल के लिए एक और कार्यकाल के लिए सेनाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. यह निर्णय क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.'

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 3 साल के लिए बाजवा का कार्यकाल बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे. वह चाहते थे कि बाजवा का कार्यकाल सिर्फ 1 साल के लिए बढ़ाया जाए लेकिन बाजवा ने कार्यकाल बढ़ाने के लिए इमरान खान पर दबाव बनाया जिसके कारण यह फैसला लिया गया. बता दें 58 साल के बाजवा इस साल रिटायर होने वाले थे.

More videos

See All