कश्मीर पर PC करने जा रहे थे संदीप पांडेय, पुलिस ने लिया हिरासत में

कश्मीर मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने अयोध्या पहुंचे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रेस कांफ्रेंस के पहले ही अयोध्या पुलिस ने संदीप पांडेय को हिरासत में लिया. कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने का संदीप पांडेय विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे.
इससे पहले संदीप पांडेय को रविवार को घर में नजरबंद कर दिया गया था. दरअसल उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और घाटी में जारी बंदी के विरोध में रविवार को धरना देने की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया. लखनऊ के जीपीओ पार्क में रविवार शाम 'स्टैंड फॉर कश्मीर' विरोध प्रदर्शन का आयोजन होने वाला था.
पांडेय ने कहा, "अचानक से हमारे घर पर सुबह पुलिस की चार वैन आई और उन्होंने हमसे कहा कि शहर में निषेधाज्ञा लागू होने की वजह से हम धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा स्वतंत्रता दिवस के बाद हटेगी. मैंने उनसे कहा कि निषेधाज्ञा हटने के बाद ही हम धरना-प्रदर्शन करेंगे. 

More videos

See All