सारिका प्रधान को मिली गोरखा मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सारिका प्रधान को सौंपी गई है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सेवानिवृत्त कैप्टन पीएस कार्की का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जेबी कार्की ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी लंबे समय से कश्मीर को आजादी दिलाने के लिए वहां से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग कर रही थी। पार्टी ने इसे लेकर पीएम मोदी को 16 अगस्त 2015 को पत्र लिखा था। पत्र पर तत्काल कार्रवाई न होने से पार्टी में नाराजगी थी। 
उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने एतिहासिक फैसला लिया तो वे मोदी सरकार का आभार जताते हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय गोरखा समाज की पहचान के लिए संशोधित अधिसूचना जारी करने की मांग उठाई। इस मौके पर शुभम वर्मा, अंकुर अग्रवाल, सत्यवीर सिंह, कल्पना खत्री, विक्की कुमार शामिल रहे।

More videos

See All